शाजापुर/मध्यप्रदेश- भावांतर योजनापर प्याज की खरीदी के लिए तय कीगई समय सीमा 30 जून में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे है। वैसे इस बार प्याज की बंपर आवक के चलते सभी मंडियों में हर दिन हजारों क्विंटल प्याज का विक्रय हुआ है। जिलेभर में भावांतर योजना के तहत प्याज की खरीदी का आंकड़ा इस वर्ष करीब साढ़े 4 लाख क्विंटल तक पहुंच गया है। जिले में गत वर्ष प्याज की बंपर आवक के बाद इसकी सरकारी खरीदी की गईथी। इसके चलते शहर में प्याज की किल्लत होने लगी थी। इस स्थिति मेंइसबारप्याजकी सरकारीखरीदीन करतेहुए 4रुपए प्रतिकिलो के मान से प्याजके भावांतरकी राशि सीधे किसानों के खाते मेेंडालीजाने लगी। इसके चलते जिले के प्याज खरीदीकेंद्रों पर व्यापारियों नेजमकर प्याजकी खरीदीकी।किसानोंसेभावांतर योजना के तहत प्याज की खरीदी का आंकड़ा इस बार साढ़े 4 लाख क्विंटल तक पहुंच गया। अभी भी प्रतिदिन मंडियों में प्याज की आवक जमकर हो रहीहै।
-गौरव व्यास, शाजापुर