भारी मात्रा में शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आजमगढ़- जिले की बिलरियागंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को दबोच लिया। जबकि उसके चार साथी फरार हो जाने में कामयाब रहे। पुलिस फरार अवैध कारोबारियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगडी के नेतृत्व में एसओ संजय कुमार ने मय हमराह फोर्स व मय आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राम मधनापार मे मारुति जेन वाहन से एक ड्रम मे दो सौ लीटर व तीन पेटी, प्रत्येक पेटी मे 45-45 शीशी कुल 180 शीशी तथा ट्यूबेल के कमरे से एक ड्रम मे दो सौ लीटर व एक पेटी मे 45 शीशी मिलावटी अवैध शराब व 940 शीशी, खाली प्लास्टिक की प्रत्येक मे मात्रा 200 डस् व 900 ढ़क्कन व एक बैण्डल रैपर व एक बैण्डल बार कोड स्टीकर एक लीटर कैरामन शराब को रंग देने वाला केमिकल पांच बोतल बिसलेरी पानी भरा हुआ, प्रत्येक बोतल में 20 लीटर व दो बोतल खाली, कुल मिलाकर 1000 लीटर लगभग अवैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम सुबेदार उर्फ विजय उर्फ फुटकर यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज शामिल हैं। जबकि फरार अभियुक्तों में प्रदीप यादव पुत्र रामबदन, परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव, अखिलेश पासी पुत्र विशुनधारी एवं रामकेश पासी पुत्र विशुनधारी शामिल हैं। सभी फरार आरोपित बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबुददीनपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक अजीत दूबे व रमाशंकर यादव, अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *