बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव चिटौली मे स्थित सरकारी स्कूल की रविवार की सुबह भारी बारिश के कारण बाउंड्रीवॉल गिर गई। सुबह के समय ग्रामीणों ने स्कूल की गिरी दीवार देखी तो इंचार्ज अध्यापक संदीप सिंह व प्रधान पति अनुज कुमार को सूचित किया। शनिवार की रात्रि भारी बारिश पड़ी। प्राथमिक विद्यालय चिटौली की बाउंड्रीवॉल भारी बारिश के कारण गिर गई। ग्रामीणों ने गिरी दीवार को देखा तो शिक्षकों व प्रधान को सूचित किया। रविवार की छुट्टी होने के कारण बाल बाल हादसा बच गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को दीवार गिरने की सूचना देकर अवगत कराया।।
बरेली से कपिल यादव