मध्यप्रदेश/भोपाल – प्रदेश के अधिकाँश इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है| पिछले दो दिनों में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर है वहीं बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है| बुधवार को राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है| मौसम खुशनमा बना हुआ है| वहीं चंबल और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है|
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसमें ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिले शामिल हैं। एमपी में अगले 24 घंटो के दौरान उज्जैन,ग्वालियर, शाजापुर, भिंड, पन्ना, श्योपुरकलां, दतिया, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवाल बालाघाट, सतना, आगर, मंदसौर और नीमच जिलों में भारी बारिश हो सकती है तो इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा और होशंगाबाद संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।
गौरव व्यास,मध्यप्रदेश