बरेली। बुधवार की शाम से शुरू तेज हवा संग झमाझम बारिश का दौर गुरुवार को दिनभर जारी रहा। 24 घंटे में 76 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक आंधी के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसको देखते हुए जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों व सभी बोर्ड के विद्यालयों का 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया जाता है। वही बीएसए संजय सिंह ने बताया कि लगातार बरसात के चलते 13 सितंबर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोई भी कक्षा एक से 8 वीं तक का स्कूल नहीं खुलेगा। यदि स्कूल खुले पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार की सुबह से शाम तक घने बादल मंडराते रहे। भोर से ही रिमझिम जारी रहने के साथ दिन में तीन बार करीब आधे-आधे घंटे तक आंधी के साथ बारिश हुई। जो जहां था वहीं, बारिश से खुद को बचाने का असफल प्रयास करता रहा। शाम साढ़े पांच बजे मौसम विभाग के अपडेट रिकॉर्ड के अनुसार 76 मिमी बारिश हुई।।
बरेली से कपिल यादव