भारी बारिश के चलते झाँसी राजमार्ग पर लगा जाम :पुलिया के पास पेड़ गिरने होने से राजमार्ग हुआ अवरूद्ध

झाँसी/ बरुआसागर – गुरुवार की सुबह की शुरुआत भारी बारिश से हुई।देर रात से आरम्भ हुई भारी बारिश पूरे दिन देखने को मिली।भारी बारिश के चलते बरुआसागर से झाँसी का राजमार्ग पूरा दिन जाम में फंसा फसा रहा। जहां एक बबेडी पुलिया के ऊपर पानी बहने की वजह से जाम की स्थिति उतपन्न हुई दूसरी बरुआसागर जराय मठ के निकट सँकरी पुलिया पर पेड़ धरासायी होने की बजह से राजमार्ग अवरूद्ध होता नजर आया।अकस्मात लगे जाम से दोनों दिशाओं में कई किलोमीटर लम्बा जाम में घण्टो राहगीर फंसे नजर आए।

मिलीं जानकारी के अनुसार बरूआसागर-झाँसी राजमार्ग पर लगभग पूरा दिन जाम में लगा हुआ दिखाई पड़ा।सबसे पहले सूचना मिली कि बेतवा नदी के आगे ओरछा तिगैला के मध्य स्थित बबेडी पुलिया के ऊपर पानी आ जाने की वजह से वाहनों के पहिए थम गए।पुलिया के दोनो और वाहनों ली लम्बी लाइन लगी हुई नजर आयी।कुछ वाहनों को पुलिया के ऊपर ही बुरी तरह फंसा देखा गया।आलम यह था कि बबेडी पुलिया के ऊपर पानी के तेज बहाव के कारण राहगीर पैदल निकलने में भी परेशानी का सामना करते नजर आए।आज की यह बारिश पूरे सीजन के पहली सबसे अधिक बारिश के रूप में देखी गई।अभी बबेडी पुलिया के जाम से राहगीरों को निजात ना मिल पाई थी की बरुआसागर थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर झाँसी जाने वाले मार्ग के गिरवधारी मंदिर के निकट राजमार्ग पर एक भारी भरकम पेड़ टूटकर गिर जाने की वजह से एक बार पुनः राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनती नजर आयी।भारी भरकम पेड़ के राजमार्ग पर बिखर जाने की बजह से राजमार्ग एक बार पुनः दिन में जाम की जद में नजर आया।वैसे राजमार्ग पर घण्टो जाम लगने की बात कोई नई नही है।अगर आज से पिछले कुछ हफ़्तों, माह का हिसाब निकालकर देखा जाए तो देखने को मिलेगा की आये दिन राजमार्ग की सँकरी पुलिया,बबेडी पुलिया समेत अन्य स्थानों पर कई घण्टो जाम का दंश इस राजमार्ग पर निकलने वाले राहगीर झेल चुके है। क्षेत्र की जनता ने आये दिन लगने वाले जाम से जल्द ही निजात दिलाने की गुहार उच्चाधिकारियों से की है।
झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *