भारत सेवा ट्रस्ट पर शिविर में 137 रोगी आपरेशन के लिए चयनित

बरेली। सर्वधर्म सम्भाव की प्रेरणा से भारत सेवा ट्रस्ट विगत कई वर्षों से निर्बल आय वर्ग के मोतियाबिन्द से पीड़ित लोगों के निःशुल्क मोतियाबिन्द परीक्षण शिविर आयोजित करवा रहा है। इस सत्र का तृतीय व अन्तिम शिविर भारत सेवा ट्रस्ट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें 169 नेत्र रोगियों का पंजीकरण हुआ। बरेली इंस्टीटयूट ऑफ पैरामेडिकल साइसेन्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ सुबोध दीक्षित एवं उनके सहयोगियों द्वारा जांच के उपरान्त 137 रोगी निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चयनित किए गये। चयनित किए गये रोगियों का लैस प्रत्यारोपण का कार्य बरेली इन्स्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइन्सेस में किया जायेगा। शिविर का शुभारंभ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रीमती श्रुति गंगवार, अपूर्व गंगवार, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, भाजपा नेता प्रशान्त पटेल, अध्यक्ष-जिला सहकारी बैंक लि० वीरेन्द्र सिंह गंगवार (वीरु), पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, ऑवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, अनिल सक्सेना, डॉ प्रमोद सक्सेना, तरूण गंगवार, रंजना सोलंकी, मनीष अग्रवाल, राकेश बूबना, डॉ सुबोध दीक्षित, सतीश रोहतगी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर श्रुति गंगवार ने कहा कि यह आपका प्यार एवं विश्वास एवं उनके पिता झारखंड के राज्यपाल सन्तोष गंगवार की प्रेरणा से यह सम्भव हो पाता है। इस अवसर पर मरीजों को कंबल का वितरण भी किया गया। शिविर में रामपाल गंगवार (कॉन्ट्रेक्टर), केपी सिंह, शावेज रईस, शकील बेग, बब्लू सेठ, सुक्खन लाल, अनिल गुप्ता, सौरभ सक्सेना, दीपक गंगवार, अनिल गंगवार (दुनका), पार्षद रामपाल गंगवार, पार्षद शालिनी जौहरी, सुभाष वर्मा, पूर्व पार्षद पूनम गौतम, भुजेन्द्र गंगवार, धर्मविजय गंगवार, मंगलसेन, दिनेश गंगवार, कुलदीप गंगवार, हरिओम गंगवार, सोनू गंगवार, संभव शील, कमल चतुर्वेदी, भरत नूलचंदानी आदि की उपस्थिति रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *