भारत सेवक समाज के पदाधिकारियों ने बीएसए से वार्ता कर नए साल का किया स्वागत

बरेली- भारत सेवक समाज के पदाधिकारी आज जिला चेयरमैन कृष्ण स्वरूप सक्सेना के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मिले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विनीता सिंह का स्वागत करने के पश्चात भारत सेवक समाज के कार्यकर्ताओं अनुज सक्सेना राजीव शर्मा प्रमोद यादव तेजपाल गंगवार प्रियम राकेश मिश्रा लाल बहादुर राजकिशोर तथा प्रेम शंकर आदि ने मुलाकात की एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया कृष्ण स्वरूप सक्सेना ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भारत सेवक समाज के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने इस बाबत बताया शिक्षा विभाग में विभिन्न समस्याओं को समय-समय पर जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त के माध्यम से अवगत कराता रहा है उन्होंने कहा हमेशा सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा के उत्थान हेतु जो भी दिक्कतें आती है प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन कार्यालय में आकर बहुत सारी समस्याएं जो निस्तारित हो सकती थी पटल पर नहीं रखी जाती है इस पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की डॉ विनीता ने बताया भारत सेवक समाज की मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा एवं शिक्षा हित में शीघ्र उनको निस्तारित किया जाएगा उसके बाद में प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार से मिला उन्होंने भारत सेवक समाज के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा जेडी ऑफिस के पूर्व कार्यालय अधीक्षक कृष्ण स्वरूप सक्सेना सेवानिवृत्ति के पश्चात जिस ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं वह अद्भुत है सभी शिक्षकों को ऐसे प्रेरणादाई व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए कृष्ण स्वरूप सक्सेना ने कहा हमारा संगठन हमेशा ऐतिहासिक दिवस पर बढ़ चढ़कर प्रशासन का सहयोग करता है इसलिए भारत सेवक समाज के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी निस्तारण प्राथमिकता से विभागीय अधिकारियों को करना चाहिए इसी क्रम में शिष्टमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सहायक शिक्षा निदेशक डॉ अजीत कुमार गंगवार से मिला सभी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा की और नए साल की बधाई के साथ आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञात हो जिला प्रशासन के द्वारा भारत सेवक समाज जो की एक महत्वपूर्ण सामाजिक संगठन है उसको आने वाले गणतंत्र दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसका नेतृत्व कृष्ण स्वरूप सक्सेना करेंगे। इस मिलन कार्यक्रम में अध्यक्ष सक्सेना द्वारा अपनी लिखी गई पुस्तकों से भी भली भांति परिचय कराया एवं भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *