बिहार/ समस्तीपुर- स्थानीय गोल्फ फिल्ड स्थित सामुदायिक भवन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के समस्तीपुर मंडल इकाई के तत्वावधान में शनिवार को भारतरत्न ई. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इं. गंगाराम महतो ने की।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में अभियंता संगठनों की सेवा देश और समाज को ही समर्पित होता है। जिसमें रेलवे का बड़ा हिस्सा दिखाई देता है। विश्वेश्वरैया जी के जीवन के आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा गया कि देश के विकास में अभियंताओं की अहम भूमिका है। लेकिन सरकार की गलत नीति के कारण अभियंताओं को आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है। विश्वेश्वरैया जी का जीवन विशुद्ध रूप से समाज एवं राष्ट्र को समर्पित रहा जो आज की पीढ़ी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में करीब 150 इंजीनियरोंं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में भारत के विकास में रेलवे का योगदान और फिर रेलवे के परिचालन में रेल इंजीनियर्स की सहभागिता का विस्तृत विमर्श किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा अपने इंजीनियर्स की अनदेखी की जा रही है। उनका स्वर आक्रोश के रूप में फूटकर बाहर निकल रहा था। यह सर्व विदित है कि रेल का सुरक्षित परिचालन इसके विभिन्न विभागों के इंजीनियर्स द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। इसके बावजूद रेल संरक्षा से सम्बन्धित आवश्यकताओं को दरकिनार किया जा रहा है जो रेल भविष्य में आसन्न संकटों का संकेत है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मौके पर मंडल सचिव ई. रणविजय कुमार, ई. एके सिन्हा, ई. अवध किशोर गुप्ता, ई. संजय कुमार, ई. विकाश चंद दत्ता, ई. अशोक कुमार, ई. अवनीश कुमार झा, ई. शशि रंजन, ई. स्वाति सिंह, ई. आनंद कुमार वर्मा, ई. सौरव कुमार भारती, ई. कार्तिक सालुई, ई. संजीव कुमार, ई. जितेंद्र कुमार, ई. मनोहर कुमार, ई. सुजीत कुमार, ई. अशोक कुमार, ई. सत्य प्रकाश, ई. आलोक प्रकाश, ई. रणजीत कुमार, ई. विजय कुमार, ई. इंद्रजीत कुमार, ई. रजनीस कुमार, ई. शैलेंद्र कुमार, ई.अभिजीत कुमार, ई. ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, ई. शंभू नाथ सिंह आदि उपस्थित थे।
-आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर