भारत रत्न बाजपेई और मालवीय का व्यक्तित्व अनुकरणीय: डॉ रवि प्रकाश शर्मा

बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर प्रधानाचार्य ,शिक्षकों ,कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी ।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेई जय विज्ञान का नारा देकर भारत को परमाणु शक्ति में मजबूत बनाया। महामना मदन मोहन मालवीय ने सभी जगह से दान लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। दोनों महान व्यक्तित्व चरित्र हमारे लिए अनुकरणीय है ।आईसीटी प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय महान दूरदर्शी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी थे । इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में संतोष कुमारी ने गायन , विशाल ने निबंध में और प्रिंस कुमार ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभात शर्मा ने प्रश्नोत्तरी कराई जिसमें रूपेश ,संदेश ,शिवा ,गौरव सिमरन, गौरी, शैली, प्रियंका,नियास ,अनस, उज्जैल को पुरस्कृत किया गया। आचार्य भगवान दास गायन कर विद्यार्थियों का नैतिक बल बढ़ाया। कार्यक्रम में शिक्षक कृपाल सिंह, अतर सिंह, राजकुमार , योगेश अग्रवाल ,डॉ मंजू मिश्रा, धर्म राज मौर्य, सुभाष पाठक, पवन राघव ,राम कुमार आदि उपस्थित रहे।संचालन पीईटी डॉ रवि प्रकाश दुबे ने किया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *