आजमगढ़-बढ़ती गर्मी में प्यासे राहगीरों को स्वच्छ व शीतल पानी पिलाने के उद्देश्य से नगर के कलेक्ट्रेट चौक पर भारत रक्षा दल द्वारा 2 मई, बुधवार को सार्वजनिक निशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह‘गुड्डू’ के नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिस चौकी प्रभारी श्री रविभूषण सिंह व प्रख्यात कथा वाचकपं. गोविन्द शास्त्री जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों व भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों, रिक्शा चालकों, ठेला चालकों, दुकानदारों आदि को आंवले का लड्डू व पानी पिला कर पूरे गर्मी में अनवरत चलने वाले इस प्याऊ का विधिवत शुभारम्भ किया गया।इस प्याऊ से राहगीरों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट आदि कार्यालयों से सम्बन्धित लोगों को भी लाभ मिलेगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह‘गुड्डू’ ने कहा कि जल ही जीवन है। जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। जल को व्यर्थ न बहाये इस भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। जल सेवा सर्वोपरी है इसे सभी को करना चाहिए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, डा. राजीव पाण्डेय, निशीथ रंजन तिवारी, मनीष कृष्ण साहिल, धर्मवीर विश्वकर्मा, अरूण सिंह, मुकेश यादव, चंदन विश्वकर्मा, जैनेन्द्र चौहान, राजीव सिंह, राजकिशोर सिंह, गोपालदादा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़