कोंच(जालौन)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित नवसंवत्सर पर तहसील स्थित भारत माता मंदिर पर सुबह बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवा नरोत्तमदास सोनी और नगर सह कार्यवा पवन झा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ पर बौद्धिक प्रमुख पूरनलाल प्रजापति मुख्य शिक्षक सत्यप्रकाश जी प्रार्थना प्रमुख अरुण मिश्रा और सुनील श्रीवास्तव आदि ने भारतीय नवसंवत्सर की बधाई दी और कहा कि ब्रह्मा जी ने सूर्योदय होने पर सबसे पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को श्रष्ठी की संरचना शुरू की इसे प्रतिपदा तिथि को सर्वोत्तम तिथि कहा इस दिन विक्रम संवत के महीनों के नाम आकाशीय नक्षत्रों के उदय और अस्त होने के आधार पर रखे गए सूर्य चन्द्रमा की गति के अनुसार ही तिथियां भी उदय होती है कहा जाता है कि इस दिन दुर्गा जी के आदेश पर श्री ब्रह्मा जी ने श्रष्ठी की रचना की थी इसलिए इसे भारतीय नवसंवत्सर कहते है अब यह हिन्दू नवसंवत्सर 2075 प्रारंभ हो गया है इस अवसर पर मयंक मोहन गुप्ता शैलेश सोनी आकाश बुधौलिया चतुर्भुज चन्देरिया शिवराम आचार्य कमलेश अग्रवाल(लाला) दौलत यादव आशुतोष रावत(भइया) मिरकु महाराज सुभाष पहारिया नरसिंह बुंदेला नरेश वर्मा प्रदीप गुप्ता सुनील लोहिया अर्पित वाजपेयी सुनील शर्मा अनिल अग्रवाल राहुल बाबू अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल मनोज गुप्ता आनन्द गुप्ता रोहित शुक्ला सन्तोष गिरवासिया प्रभंजन सरार्फ राजू गुप्ता सहित तमाम भाजपा और संघ से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर