बरेली। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए चर्चा कर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही निराश्रित गोवंश और गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित किसान संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रभारी बलजिंदर सिंह मान ने की। बैठक मे संगठन के जिला महासचिव यामीन मलिक, मीडिया प्रभारी चौधरी अजीत सिंह, अनीस मलिक, सार्थक संधु, करीम टिकैत, नुक्ता प्रसाद, कुलवीर सिंह राठी, अमर पाल सिंह, धनीराम समेत तमाम पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। वही दिल्ली मे किसान आंदोलनकारियों पर केंद्र सरकार की तरफ से की जा रही ज्यादती के विरोध मे गुरुवार की शाम छह बजे चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसको लेकर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नागर ने बताया कि कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार को सचेत किया जाएगा कि किसान आंदोलन के समय समझौते के अनुसार किसानों की मांगें जल्दी स्वीकर की जाए। ऐसा नही होने पर संयुक्त किसान मोर्चा आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। किसान नेता ने आगे कहा कि शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर बरेली भी प्रभावित रहेगा। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ केंद्रीय श्रम महासंघ, खेत मजदूर यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के तमाम संगठन भी शामिल रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव