भारत बंद को लेकर किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। भारत बंद के आवाहन के तहत मंगलवार की सुबह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मीरगंज तहसील इकाई के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ बरेली दिल्ली हाईवे के टोल प्लाजा पर धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 2 घंटे तक ट्रैफिक भी जाम रखा। एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया। भाकियू के कई दर्जन कार्यकर्ता इलाके के किसानों और मजदूरों के साथ मंगलवार की सुबह हाईवे के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर जा धमके और दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसान विरोधी तीनों कृषि बिलों की वापस करने की मांग जोर-शोर से की गई। धरना दे रहे भाकियू नेताओं ने घेराव कर वाहनों की आवाजाही को ठप रखा। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे यूनियन के नेताओं को समझा-बुझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया। सीओ उमरदराज खांन व थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने सिर्फ धरना देने की बात कही है। टोल प्लाजा का घेराव कर ट्रैफिक जाम रखने के यूनियन नेताओं के दावे को खारिज किया है। यूनियन के नेताओं ने एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में भाकियू जिला सचिव महिपाल गुर्जर, यूनियन की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी, जिला महासचिव अरविंद सिंह सोमवंशी, मीरगंज तहसील संरक्षक राकेश कुमार, रतनलाल, महावीर सिंह, देवेंद्र सिंह, नत्थू खान, गुंडे सिंह, दीपचंद, जितेंद्र समेत कई दर्जन कार्यकर्ता शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *