सहसों। बीआरसी बहरिया ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सोमवार को सिकंदरा स्थित राम जानकी मंडपम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने कहा कि हम सभी को पीएम का सपना भारत को विश्व गुरु बना कर पूरा करना है। इस तरह के कार्यक्रम से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही विद्यालयों से जुड़े समाज के सभी सभी लोग जागरूक होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहसों ब्लाक प्रमुख गीता सिंह ने अष्टमी के दिन सभी मातृ शक्तियों को नमन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजक बीईओ बहरिया धर्मेंद्र कुमार मौर्य आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व निपुण भारत मिशन के लक्ष्य का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे व संचालन दीप नारायण यादव ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्ण चंद्र पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि शिव नारायण सिंह गप्पू, चंद्रिका पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,सभी एआरपी, शिक्षक, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।
भारत को विश्व गुरु बनाने के पीएम के सपने को करें साकार -केशरी देवी पटेल
