*सीएए पर हुई गोष्ठी
वाराणसी/पिंडरा आर0 एन0 आईटीआई बेलवाँ के परिसर में सोमवार को नागरिकता संशोधन (सीएए) कानून को लेकर फैले अफवाह को दूर करने के लिए पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने ग्रामीणों के बीच गोष्ठी की।
इस दौरान उन्होंने कहाकि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का जो कानून है , वह नागरिकता देने के लिए लाया गया है। इसके पूर्व 11 वर्षो तक रहने के पश्चात सदस्यता दी जाती थी । लेकिन अब 31 दिसम्बर 2014 तक रहने वाले सभी सीमावर्ती देश के अल्पसंख्यक को नागरिकता प्रदान की जाएगी। साथ ही भारत में निवास करने वाले किसी भी मुसलमान भाई के ऊपर सीएए कानून का कोई असर नही पड़ेगा।
इस अवसर पर विधायक द्वारा आई टी आई के मेघावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान दर्ज़नो गरीब महिलाओं व पुरुषों को कम्बल भी वितरित किया गया।
इस दौरान राकेश सिंह, डॉ0 जे0 पी0 दुबे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ,पवन सिंह ,रामाश्रेय सिंह,रमेश पटेल,नवीन सिंह ,दीपक सिंह,शैलेश पाण्डेय व अतुल रावत मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी