भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा असहायों जरूरतमंदों में हो रहें हैं कम्बल वितरित

आजमगढ़- तेजी से बढ़ रहे सर्द मौसम को देखते हुए भारतीय रेडक्रास सोसायटी आजमगढ़ द्वारा लगातार असहायों जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को तीसरे दिन सोसायटी के पदेन सदस्य जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह द्वारा गांधी इंटर कालेज किशुनदासपुर के प्रागंण में कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता सबसे बड़ा पुनीत कार्य है इसलिए रेडक्रास सोसाइटी का कार्य सराहनीय है। सोसाइटी संरक्षक सदस्य उमेश सिंह ने बताया कि वंचितों के लिए हर स्तर की मदद की जायेगी। कार्यक्रम को कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर तिवारी ध्रुवमित्र शास्त्री वशिष्ठ सिंह कल्पनाथ सिंह सुरेन्द्र प्रताप राय मुन्नू यादव प्रभाकर राय प्रभुनाथ राय उमेश सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजीव अस्थाना प्रभुनाथ मिश्र चन्द्रबाला राय राजदेव चन्द्रभूषण विजय कुमार चन्द्रप्रकाश राय रामप्रताप राय हरी सिंह रामप्रसाद राय आदि मौजूद रहे। भीषण ठंडक में आलाव जलने की हकीकत जानने निकले उप जिलाधिकारी बूढनपुर। बता दें की भीषण सर्दी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश शासन स्तर से स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुआ था ।इसके क्रम में उप जिलाधिकारी बूढनपुर इंद्रभान तिवारी ने तहसील क्षेत्र के लेखपालों को तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों जैसे अहरौला बाजार, अतरौलिया बाजार ,अतरैठ बाजार, बुढ़नपुर बस स्टैंड ,अतरौलिया बस स्टैंड पर अलाव जलाने के लिए स्थानीय लेखपालों को निर्देश दिए थे। उप जिला अधिकारी ने बताया कि सर्दी को देखते हुए प्रत्येक जगह जहां भी आवश्यकता होगी ।अलाव जलवाया जाएगा ।सार्वजनिक स्थानों पर जरूर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इस मौके पर तहसीलदार बुढ़नपुर अंबिका चौधरी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *