वाराणसी/जंसा -भारतीय मानव समाज पार्टी की एक बैठक मंगलवार को खेवली (पांडेयपुर)गांव में आहूत की गयी।बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी विन्द ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में मानव समाज पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा की बूथ स्तर पर मेहनत करने की जरूरत अब आ गयी है।अब समय आ गया है कि हम लोग इसके लिए लग जाय।इस अवसर पर उन्होने कई लोगो को विधान सभा वार जिम्मेदारी भी सौपी।बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर प्रसाद विन्द ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय मानव समाज पार्टी अपनी ताकत का एहसास कराये।बैठक की अध्यक्षता प्रेम कुमार विन्द व संचालन प्रदेश महासचिव राजेश मौर्य ने किया।इस अवसर पर रोहनियां विधान सभा की जिम्मेदारी सुनील मिश्रा एव मंडल की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार को दी गयी।दोनों नव युवको के मनोनयन पर कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर बधाई दी।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा सचिव राजेश मौर्या,चिंतामणि विंद,प्रमोद कुमार मौर्या,शशिकला, संतोष,शकुन्तला, अभिलाष विन्द,विजय,फुलगेना,कुमारी,धीरज,जितेन्द्र,रामबली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा