*किसान कार्यकर्ता चुनाव में अपनी टोपी बिल्ला व झंडा का इस्तेमाल नहीं करेगा
बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी:-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत ब्लॉक प्रांगण फतेहगंज पश्चिमी में आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष चौधरी जगत सिंह व संचालन युवा जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी ने किया।जिसमें किसानों की समस्याएं रही।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष चौधरी जगत सिंह ने कहा कि कोई भी भारतीय किसान यूनियन का पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव में अपनी टोपी बिल्ला व झंडा का इस्तेमाल नहीं करेगा।चौधरी सुधीर बालियान ने कहा कि अभी तक ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र नहीं लगाया गया है और किसान यूनियन का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य गाड़ी लेकर टोल प्लाजा पर आता है तो उसे टोल मुक्त करवाकर तुरंत निकाला जाए।तहसील महासचिव ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी ने कहा कि पुलिस प्रशासन किसानों पर अत्याचार और आचार संहिता का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है और पूर्व में दिए गए 18 फरवरी को धरने के आश्वासन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।बैठक में राकेश कुमार,अब्दुल अजीज,विजेंद्र पाल सिंह,रामेश्वर सिंह,डालचंद,सूरजपाल सिंह,संजीव रस्तोगी,लाखन राम,मदन लाल आदि किसान मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट