भारतीय उधोग व्यापार मंडल और लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने लगाया निशुल्क, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर

सीतापुर- सीतापुर के बिसवां मे भारतीय उधोग व्यापार मंडल और लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में को मोहल्ला कच्चा कटरा में निशुल्क, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम सयोंजक मोहित जायसवाल ने जरूरतमंदों की सेवा और समाज सेवा को ही सही मायने में भगवान की सेवा बताते हुए कहा कि कैम्प का उद्देश्य जरूरत मन्दो को निशुल्क चिकित्सा देना है।शिविर के दौरान कुल 539 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे 221 लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई तथा 244 मरीजो को नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मा वितरित किये गए।
इस मौके पर मरीजो और तीमारदारों को फल और बिस्किट भी वितरित किये गए शिविर में नेत्र परीक्षक डॉ राजन अग्रवाल, फिजिशियन के रूप में डॉ विमल गुप्ता तथा नाक कान गला फिजिशियन के रूप में डॉ लतीफ अहमद ने लोगो का परीक्षण किया।इस मौके पर बादल मौर्य रिंकू मौर्य ,पप्पू सिंह मनोज वर्मा पीयूश शर्मा,अंशु रस्तोगी लकी श्रीवास्तव चांद मियां,मो सादिक़ अतुल त्रिवेदी शिवकुमार गुप्ता ,दीपू रस्तोगी, शुभम रस्तोगी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *