भामाशाह युवा सम्मान से अलंकृत हुए बरेली के दिग्गज

बरेली। दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में आज पूर्व संध्या पर भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय युवा माहौर वैश्य महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन और आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वसुंधरा आलमगिरी गंज के परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम अर्जित करने वाले गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

जहां खेलों को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले डॉ आशीष गुप्ता (उद्यमी व पत्रकार), राजीव श्रीवास्तव ( जिला ओलंपिक संघ बरेली), परम केशवानि (बॉक्सिंग क्षेत्र) तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ शरद अग्रवाल (साईं अस्पताल), डॉ सचिन अग्रवाल (ध्रुव अस्पताल), डॉ हिमांशु अग्रवाल (चंद्रलोक अस्पताल), डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी (गंगाचरण अस्पताल) तथा साहित्य के क्षेत्र में मुकेश मीत (शिक्षक उत्कर्ष कॉलेज), पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ पवन सक्सेना (अध्यक्ष उपजा प्रेस क्लब) व सचिन श्याम भारतीय (बरेली लाइव), ज्योतिष के क्षेत्र में पंडित रमा दत्त शर्मा, डॉ संजय पंत आचार्य, पंडित सुनील कुमार शर्मा शास्त्री, कला के क्षेत्र में कौशिक टण्डन (प्रसिद्ध भजन गायक), व्यापार के क्षेत्र में मनीष अग्रवाल (निदेशक अर्बन को ऑपरेटिव बैंक), युवा व्यापारी संजीव गुप्ता, राजनीति के क्षेत्र में एडवोकेट व युवा नेता ध्रुव गुप्ता, कंप्युटर के क्षेत्र में रवि कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका में समाजसेवी प्रेम प्रकाश अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं सर्वेश रस्तोगी (उपसभापति नगर निगम) एवं विशिष्ट अतिथि सौरव अग्रवाल (निदेशक माधवराव सिंधिया स्कूल) रहे। स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता शैकीं (महानगर अध्यक्ष), कार्यक्रम आयोजक अमित शर्मा (निदेशक वसुंधरा होटल), कार्यक्रम संयोजक दिनेश दद्दा, सह संयोजक संजीव कुमार गुप्ता (निदेशक स्मार्ट बरेली फाउंडेशन), अनिल शर्मा (निदेशक खेल जगत फाउंडेशन), राजकुमार वैश्य (युवा माहौर वैश्य महासभा) के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों में उमेश गुप्ता (विधा भारती), निरंजन राजपूत, हरपाल सिंह यादव, अखिलेश चंद्र गुप्ता, डॉ अश्विनी कुमार, ब्रह्म सिंह, मोहित रस्तोगी, धर्मेंद्र सिंह बंटी, अंकुश शर्मा, समन दीप सिंह, संजीव कोहली, जितेन्द्र नारायण शर्मा, आयुष विश्वकर्मा, अजय कुमार कश्यप, हरपाल सिंह, विश्वमभर गुप्ता, फागजेन्द्र पाल सिंह, ओम शरण गुप्ता आदि शामिल रहे।

– सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *