मीरजापुर/मड़िहान- स्थानीय तिराहे पर शुक्रवार को दोपहर भाजयुमों के जिला मंत्री सोनू सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा एवं साथ ही पाकिस्तान का पुतला फूंका व साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया की ब्रह्मोस एवं जितने सैन्य उपकरण है कृपया उनका प्रदर्शन 26 जनवरी एवं 15 अगस्त की परेड तक ही सीमित ना रखें अब उनका उपयोग करने का समय आ गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजयुमों के जिला मंत्री सोनू सिंह ने कहा पाकिस्तान द्वारा किये गये इस प्रकार कायरतापूर्ण घटना का सभी दलों के राजनैतिक लोगों को एक साथ मिलकर पाकिस्तान के इस हरकत का जवाब देना चाहिये जिससे हमारे देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकें। भाजयुमों जिला मंत्री सोनू सिंह ने बताया कि हम लोग देश के वीर सेना की बदौलत चैन की नींद सो रहें है और हमारे देश की वीर सेना अपने प्राणों को दांव पर लगाकर हम सबकों सुरक्षित की हुई है। सोनू सिंह ने बताया कि आज अपने देश के शहीद हुये जवानों को खोने का दर्द हम सभी को बहुत अत्यधिक है इसकी भरपाई पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर ही किया जा सकता है।इस दौरान बजरंग दल के विभाग संयोजक अविनाश सिंह, भाजपा मड़िहान मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रखंड मंत्री उमा सिंह, भाजपा मण्डल महामंत्री सुजीत सिंह, आलोक सिंह के साथ दर्जनों भाजयुमों व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर