बरेली। शहर के रिद्धि सिद्धि पैलेस बदायूं रोड लाल फाटक पर एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी ने जनरल बिपिन रावत की श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय व अन्य कार्यकर्ताओं ने विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है। यशवीर सिंह लोधी ने कहा कि जनरल विपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकरण में बहुत योगदान दिया। वह एक सच्चे देशभक्त थे। श्रद्धांजलि सभा मे यशवीर सिंह लोधी, आर एल पाठक, कुलदीप सिंह, एमडी पांडे, श्याम सिंह, देवेंद्र सिंह, बदन सिंह मौर्य, ओमकार सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, राजू उपाध्याय, ब्रिजेश साहू, विशाल राठौर, ब्रमशंकर सक्सेना, रतिभान राठौर, उमेश चंद्र शर्मा, रजनीश तिवारी समेत पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव