आजमगढ़- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का आजमगढ़ की सरजमीं पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा व प्रदेश मंत्री पुरूषार्थ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने अखिलेश के गढ़ में आक्रमण बोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री यदुवंश ने सरदहा, मेंहनगर के बीबीपुर, जीयापुर, मेहनगर वार्ड नम्बर चार सहित आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क और रैली को संबोधित कर युवाओं को पूरी ताकत झोंकने की अपील करते हुए अखिलेश यादव को नतीजों के बाद दिल्ली नहीं सैफई भेजने की बात कही। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्या को देखकर आज विपक्ष को गठबंधन करना पड़ा, लेकिन जनता इन नेताओं के मकड़जाल में अब नहीं फंसने वाली हैं। कल तक सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था लेकिन मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों के जनधन के बैंक खातों में पहुंच रहे है। बहुत सी योजनाओं का नाम गिनाते हुए श्री यदुवंशी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने आमजनता को छला है, जितना काम 70 साल में हुआ था, उससे कहीं ज्यादा कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कर दिखाया हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुबाष यदुवंश ने कहा कि अखिलेश यादव की परिवाद, जातिवाद भरी राजनीति के दिन अब लद चुके है, उन्हें हाथी से गठबंधन करने पर मजबूर होना पड़ा है। खुद मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आर्शीवाद दिया है लेकिन अखिलेश अपने महत्वाकांक्षी और स्वार्थी रवैये के कारण अपनी ऐसी-तैसी करा रहे है। 23 मई को जब नतीजे आयेंगे तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पैरों तले जमीन खिसक जायेगी क्योंकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ उनके अरमानों पर पानी फेरने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को विजयी बनाने में सबसे बड़ा काम भाजयुमो के युवा कर रहे है, भाजयुमो पूरी ताकत झोंककर सपा प्रमुख को दिल्ली नहीं, 23 मई को आजमगढ़ से सीधे सैफई भेजने का काम करेगी। कार्यक्रम को प्रमोद विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री पुरूषार्थ सिंह, प्रदेश सह संयोजक संतोष जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमोद विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री पुरूषार्थ सिंह, प्रदेश सह संयोजक संतोष जायसवाल, चन्द्रपाल सिंह, संतोष पांडेय, एकलव्य पांडेय, कार्तिकेय सिंह, पप्पू चौहान, इस्माइल फारूकी, शिवेन्द्र राय, जितेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह एसपी, रामविक्रम, राजकुमार, विवेक सोनकर, संतोष पटेल, गोपाल राय, उज्जवल राय सहित भारी संख्या भाजयुमो सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़