भाजयुमो के नव न्युक्त जिलाध्यक्ष का प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

कानपुर-आज कानपुर ग्रामीण के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजयुमो रवीन्द्र सिंह चौहान ने लखनऊ से कानपुर के प्रथम आगमन पर आरौल से लेकर सचेंडी तक कई जगह भृमण किया जिसमें स्वागत करने वालों का जमावड़ा लगा रहा।
उसी क्रम में ग्रामीण जिले के सहसंयोजक एवं युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा के गुट के क्रांतिकारी युवाओ के मध्य अपनी एक विशेष जगह बनाने वाले अजय मिश्रा अपने सैकड़ो साथियो के साथआरौल में कानपुर ग्रामीण के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजयुमों रविन्द्र सिंह चौहान का स्वागत किया एवं जंक्शन मंधना चौराहे को रोक कर फूलों से बनी11 किलो की माला पहना कर भव्य स्वागत किया जिसके कारण मंधना चोराहे में 3 घण्टे जाम लगा रहा। स्थानीय प्रशासन मंधना चोकी ,बिठूर थाना ,चौबेपुर थाना, बिधुनु थाना ने भीड़ को काबू कर जाम मुक्त कराया, जिसमे प्रमुख रूप से धनन्जय तिवारी, प्रांजुल मिश्रा, लेखक श्रीवास्तव, आशीष पांडेय, संजय गौतम , राहुल गौतम, अमन अग्निहोत्री, शिवम पाल, अनुराग यादव, विधार्थी परिषद के वरिष्ट छात्र नेता BND कॉलेज के महामंत्री आकाश जयसवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
– प्रदीप दीक्षित कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *