लखनऊ- यूपी में समाजवादी पार्टी से अलायंस टूटने के बाद अब अपना दल कमेरवादी अपने विकल्पों पर तचलाश कर रही है. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठभंधन में शामिल होने के सवाल पर भी जवाब दिया. उनकी बहन अनुप्रिया पटेल, एनडीए अलायंस का हिस्सा हैं और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं.पल्लवी पटेल ने कहा कि एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे हमे राजनीति करनी है. अपना दल कमेरावादी की नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ वही कर रहा जो नीतीश कुमार के साथ किया.हमने तीन सीट गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद घोषित की थी. अखिलेश ने गठबंधन खत्म होने की बात कही, उसका स्वागत है.कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन में है या नहीं.इससे पहले पल्लवी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि पल्लवी पटेल ने कहा है कि समझौते को लेकर उनकी बीजेपी से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. उनकी पार्टी खुद को इंडिया गठबंधन का हिस्सा मान रही थी इस वजह से कभी बीजेपी से बातचीत करने की कोशिश नहीं की गई.सपा विधायक ने कहा था कि अगर बीजेपी की तरफ से कोई ऑफर आता है तो पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आपस में बैठक कर उस पर कोई फैसला करेगा. इसके अलावा पल्लवी ने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव के पिछले कुछ दिनों के ज्यादातर फैसले ऐसे हैं जो सीधे तौर पर भाजपा को मदद करने वाले हैं. ऐसा लगता है कि वह भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं.पल्लवी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने हमारे साथ धोखा किया है . उन्होंने गठबंधन बनाए रखने का वायदा कर चुनाव की घोषणा के बाद ऐन वक्त पर पल्ला झाड़ा है.