बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मतदाताओं के समर्थन से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है और बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसद छत्रपाल गंगवार की जीत के बाद मीरगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अभिनन्दन समारोह कस्बे एक बैंकट हाल मे आयोजित किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद जिले से नेताओं का स्वागत किया। बाद मे सभी नेताओं ने अपना उद्बोधन दिया। बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया। अभिनंदन समारोह मे उपस्थित मतदाताओं के पर पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, निर्भर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला पंचायत सदस्या तेजेश्वरी सिंह, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, पूर्व चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मीरगंज ब्लाक प्रमुख कृष्ण गोपाल गंगवार, मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, शिवम शर्मा, तेजपाल फौजी, हरीश कातिब, सौरभ पाठक, धीरेन्द्र सिंह, संजीव शर्मा, संजीव सिंह, मंजू कोरी, मिथलेश कश्यप, गुड्डी सिंह व विधानसभा क्षेत्र के तमाम प्रधान भाजपा कार्यकर्ता और मतदान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव