बाली-राजस्थान|बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई जिसमें101 महिलाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
लुणावा के बारवा गाव मे लक्ष्मीनारायण धाम विश्वकर्मा सुथार समाज धर्मशाला प्रांगण में ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों महिलाओ ने भाग लिया। महिलाओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिलाओं की भागीदारी के लिए सरकार की ज्यादातर योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई जिससे राजस्थान की महिलाएं सशक्त हुई है । भाजपा सरकार आम जन की सरकार है जो हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है । व हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है । कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मधु सांखला ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने वैदिक संस्कृति को जीवित रखते हुए हर क्षेत्र में महिलाओं आगे लाने प्रयास किये है । कार्यक्रम के दौरान बाली प्रधान कपूराराम मेघवाल, जिला पदाधिकारी लीला सोनी, भंवर कुंवर, गीता देवी, सरस्वती गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष मंजू रावल, ममता शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, गीता गाडोलिया, ज्योति राजपूत, गजी देवासी, उप प्रधान राकेश दावे, नाना मंडल अध्यक्ष सामताराम गरासिया, सेवाड़ी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, बेड मंडल अध्यक्ष हकमाराम, मुड़ारा अध्यक्ष शक्तिसिंह, फालना मंडल अध्यक्ष भरत त्रिवेदी, बाली शहर नरपतसिंह, युवा मोर्चा सेवाड़ी मंडल छैलसिंह करणवा, जिला उपाध्यक्ष मंशाराम परमार, महामंत्री प्रतापसिंह भाटी, बाली नगर पालिका अध्यक्ष लखमाराम चौधरी, देवेंद्र सिद्धावत, सवाराम देवासी, चम्पालाल रावल, चोगसिंह बारवा, अल्ताफ खान कोट बालियान सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान 60 मुस्लिम महिलाओं सहित 101 महिलाओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मुख्यमंत्री वशुन्धरा राजे द्वारा महिलाओं के लिए जो कानून व योजनाएं लाई गई जिस से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
पत्रकार दिनेश लूणिया