रेउसा/सीतापुर- इस बार हम लोगों का पाला चालाक और बेईमान लोगों से पड़ा है। इसलिए हम लोगों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भाजपा सरकार में न तो व्यापारी सुरक्षित है और न किसान।
आज भारतीय जनता पार्टी में हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। चाहे वह व्यापारी हो या किसी भी तबके का हो ।बेरोजगारी -महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।लेकिन भारतीय जनता पार्टी ये कह रही है- देश सुधर रहा है। लेकिन आज की तारीख में उत्तर प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है इस पर कोई बात नही कर रहा है ।
उक्त उदगार सेवता विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह “झीन बाबू” ने समाजवादी व्यापार सभा के बांसुरा घाट स्थित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम को समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष ऋषि राज सिंह व विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र पोरवाल ने भी संबोधित किया।समाजवादी व्यापार सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र दिए गए ।नवनियुक्त पदाधिकारियों में ब्लाक अध्यक्ष विपिन वर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष राजू ,कमलेश भार्गव ब्लाक सचिव, सन्तोष यादव को पूर्व विधायक झीन बाबू द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में डॉ प्रतीक सिंह, वहीदुल हसन ,दुर्गेश मिश्रा, कन्हैया त्रिपाठी ,अब्दुल मन्नान संदीप यादव, संतोष यादव, मिथलेश भार्गव,शिव भगवान निषाद, आशिष रावत,तिलोकि राजवंशी, मो0 रिजवान,रहुप, कमलेश भार्गव,विजय कन्नौजिया,नरेंद्र यादव,अकरम हुसैन,वाहिदुल हसन, विपिन वर्मा,मो0 इम्तियाज,सुकई,ननकाना रावत,तेजपाल यादव,केशव राम यादव,कन्हैया जी,दुर्गेश,प्रदीप,अमित यादव,हर्षित पोरवाल, आशिष गुप्ता,हर्षित सोनी,आदि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पुष्कर शुक्ला ने किया ।
सीतापुर सचिन सक्सेना को रिपोर्ट