बरेली। समाजवादी प्रदेश सचिव व पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी सविता ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार झूठी तारीफों मे मस्त है जनता महंगाई से त्रस्त है। शुक्रवार को शहर के लाल फाटक पर स्वरूप बरात घर मे सविता, श्रीवास्तव, सैन, नाई, शर्मा, नन्दवंशी व सलमानी समाज के जनसंवाद कार्यक्रम मे पहुंचे संजय विद्यार्थी सविता का सविता समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय विद्यार्थी सविता ने कहा कि ने कहा कि बढ़ती मंहगाई और घटती आमदनी से हर वर्ग त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के रोज रोज बढ़ते दामों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है। रोजगार एवं व्यापार बंद होने के कगार पर हैं। सरकारी नौकरियों की भर्ती नहीं हो रही। सरकारी विभागों व संपत्तियों को निजी क्षेत्रों को सौंपा जा रहा है, जिससे आरक्षित वर्ग की प्रतिभाओं का भविष्य खतरे में है। इस सरकार में छात्र, युवा, महिला, व्यापारी समेत समस्त वर्गों में हाहाकार है, जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनावों में देगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि बताओ कितने जिलाधिकारी और कप्तान और बड़े पदों पर बैठे हुए लोग दलित और पिछड़े समाज के है। जब सपा की सरकार थी तब भाजपा वाले कहते थे कि सारे के सारे अधिकारी एक ही बर्ग के है। सपा जिलाध्यक्ष इं. अगम मौर्य व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव सविता ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। सविता समाज के हजारों हजार लोगों ने संकल्प लिया कि बरेली जनपद की नौ की नौ सीट जिताकर अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। सम्मेलन में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, गौरव सक्सेना, आदेश यादव गुड्डू, शिवचरण कश्यप, जितेंद्र श्रीवास्तव जेता, असलम खान, जय प्रकाश भास्कर, धनपाल श्रीवास्तव, राम प्रकाश ठाकुर, हरिशंकर श्रीवास्तव, धर्मपाल श्रीवास्तव, देवकीनंदन सविता, रणधीर श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, धर्मपाल श्रीवास्तव, तीरथ श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव