हरदोई-आज भाजपा समर्थको ने मनोज त्रिवेदी सभासद की अगुवाई में भाजपा जिला अध्यक्ष का पुतला फूका तथा श्री कृष्ण शास्त्री मुर्दाबाद के नारे भी लगायें श्री त्रिवेदी ने कहा कि शास्त्री जी ने केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा कार्यकताओ को किनारे लगाने का कार्य किया है ओर भाजपा को गर्त में पहुंचाने का काम किया है पुराने कार्यताओ का लगातार अपमान व भाजपा मे भारी गुटबाज़ी के एकमात्र जिम्मेदार शास्त्री जी है उनहोंने नये लोगों को आगे किया तथा नये लोगों को आर्थिक लाभ भी पहुंचाने का काम शास्त्री लगातार करते चले आ रहे हैं तथा खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को सरक्षण देते हैं तथा धन उगाही करते है जिसके चलते हम भाजपा समर्थको ने शास्त्री जी पुतला फूका है तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से कहना चाहता हूँ कि अगर हरदोई में भाजपा को मजबूती प्रदान देनी है तो भ्रष्टाचारी जिला अध्यक्ष को तत्काल पद से हटा दिया जाये इस मौके पर मनोज त्रिवेदी,अंकित जयसवाल, मो.शरीफ,राहुल दिबेदी,अनुराग दिबदी,सचिन ठाकुर, कृपाशंकर शुक्ल उर्फ चुलबुल; मोहित,नितिन गुप्ता,रवि गुप्ता,संजय अवस्थी,गौरव,सहित दर्जनो भाजपा समर्थक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई