भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न

सहारनपुर- सर्किट हाउस में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ सहारनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विजेंद्र दीक्षित जी ने की मुख्य अतिथि माननीय श्री श्री चंद शर्मा जी एमएलसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मेरठ सहारनपुर एवं प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ रहे। बैठक में बोलते हुए एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षकों के हित के लिए कार्य कर रही है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। वित्तविहीन शिक्षकों को अनुभव का लाभ सरकारी नौकरी में मिलेगा। किसके साथ साथ जिस तरह से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विद्यार्थियों का पंजीकरण होता है उसी तरह से कक्षा एक से कक्षा 8 तक भी पंजीकरण कराने के लिए प्रयासरत हैं जनपद सहारनपुर मैं शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मानित संयोजक सह संयोजक मंडल संयोज को को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि बहुत शीघ्र विधानसभा स्तर पर शिक्षकों के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा और एक निश्चित लक्ष्य के तहत भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ से शिक्षकों को जोड़ने का काम किया जाएगा जिला संयोजक श्री विजेंद्र दीक्षित ने बैठक के समापन वक्तव्य में लागू की गई सरकारी योजनाओं उपलब्धियों शिक्षकों के हित के लिए सरकारी नीतियों से अवगत कराने के लिए विधायक जी का धन्यवाद किया। उन्होंने माननीय प्रदेश संयोजक जी को आश्वस्त किया कि सहारनपुर की शिक्षक प्रकोष्ठ की टीम बहुत अनुभवी एवं सक्रिय शिक्षकों की है जो पार्टी हित को वरीयता देते हुए आपके द्वारा बताए गए समस्त अभियान एवं लक्ष्य को पूर्ण मेहनत के साथ पूरा करेगी। इसी क्रम में श्री गौतम सिंह ने विधायक जी के समक्ष वित्तविहीन शिक्षकों की कुछ समस्याएं रखी उनके बारे में शर्मा जी ने आश्वस्त किया इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में ही सरकार अग्रसर है उक्त बैठक में श्री पवन सिंह राठौर, सह संयोजक राजेंद्र प्रसाद, वालेस सैनी, राकेश चौहान, दिनेश गुप्ता, योगेश शर्मा, विश्व कांत शर्मा, अश्वनी सैनी, कुलदीप कंबोज, आदि शिक्षक प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *