शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में भाजपा विधायक वीर विक्रम प्रिंस की गाड़ी पर हमला हुआ है। यहां उनकी गाड़ी में किसी ने सरिया घुसेड़ कर टायर को फाड़ने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस महकने में हड़कंप मच गया। भाजपा विधायक अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। फिलहाल उन्होंने अपने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के नवादा गांव की है। जहां कटरा बीजेपी से विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वह जैसे ही अपनी गाड़ियों में वापस जाने लगे तभी किसी ने उनकी गाड़ी के अगले टायर में सरिया घुसेड़ दी और टायर फाड़ने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में भारी सुरक्षा बल मौजूद था। लेकिन इन सब के बावजूद भाजपा विधायक की गाड़ी के साथ घटना हुई है। भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। वीर विक्रम सिंह कटरा से भाजपा विधायक है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यहां भाजपा विधायक की पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा