सीतापुर- सीतापुर के लहरपुर वर्तमान बीजेपी विधायक के पुत्र पे लगा आरोप ।पीड़ित परिवार की तहरीर पर भाजपा विधायक सुनील वर्मा के पुत्र अर्पित वर्मा की महिला मित्र निशा यादव के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज। थाना विकास नगर लखनऊ में आरोपी विधायक पुत्र और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 320/18धारा 363,366 ipc में केस दर्ज।
दोनों आरोपी फरार पुलिस कर रही है तलाश।
आरोपी युवक अर्पित वर्मा के पिता सुनील वर्मा सीतापुर की विधानसभा लहरपुर से है मौजूदा भाजपा विधायक।
-सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी