रूडकी/हरिद्वार- कलियर बस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने विधुत विभाग के।खिलाफ धरना दिया। और सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी ने जेई को निलंबित किया तब जाकर विधायक धरने से उठे। साथ ही विधायक और बिजली विभाग ने घायलों को मुआवजे की घोषणा भी की। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच मुख्य अभियंता को सौंपी गई है।
कलियर के हद्दिवाला में आज सुबह हाईटेंशन लाईन के तार से कर्मचारियों से भरी बस छू जाने के कारण बस में आग लग गयी थी। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरखा रानी, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक के धरने की सूचना पर सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट, सिविल लाइन कोतवाल अमरजीत, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग एके सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेई अतुल रावत के निलंबन की घोषणा की। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है। विधायक सुरेश राठौर ने मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा धरना स्थल पर की। इसके अलावा बिजली विभाग ने 84 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ अधिशासी अभियंता एके सैनी ने बताया कि अगर दुर्भाग्यवश हादसे में घायल की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को साढ़े चार लाख की मुआवजा राशि विभाग की ओर से दी जाएगी। धरना देने वालो में अश्वनी सैनी ,प्रधान इकबाल , प्रदीप सैनी , प्रधान पति राजेन्द्र सैनी ,प्रधान पिरतम सिंह ,पूर्व प्रधान इलमचन्द ,योगेश , डॉ सुरेश सैनी , अंशुल सैनी , श्याम सिंह , मोके अधिकारी विधुत विभाग के एक्शन ऐ के सैनी , सीओ रूडकी चंदन सिंह बिष्ट , कोतवाली सिविल लाईन इंस्पेक्टर अमरजीत , कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहें।
– रूडकी से इरफान अहमद