बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा की संगठनात्मक बैठक सत्यम बारात घर आंवला मे जिलाध्यक्ष भाजयुमो राजू उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य व ब्रज क्षेत्र की प्रभारी भक्ति शर्मा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी रहे। मुख्य वक्ता भक्ति शर्मा ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम प्ले कार्ड, विकास की उड़ान, युवा जनसंपर्क, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। युवा मोर्चा संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। विशिष्ट अतिथि रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने कहा न इकाई से, न दहाई से जीतेंगे दो तिहाई से। उत्तर प्रदेश में युवाओं के दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। बैठक मे जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, जसवंत कश्यप, ऋषभ शर्मा, करण सिंह पाल, अमित उपाध्याय, राजू वर्मा, शिवम आर्य, अमित उपाध्याय, विशाल चौहान, शिवम गुप्ता, केशव शंखधार, योगेश कुमारी, आरती गोस्वामी, धीरेंद्र ठाकुर, गजेंद्र कश्यप, पुखराज सिंह, पवन गोस्वामी, संजीव पटेल, विराट सक्सेना, राकेश कश्यप, मनोज साहू, अतुल मिश्रा, अभिषेक ठाकुर, बृजेश साहू, ऋषभ, रंजीत गुर्जर, अखिल अग्रवाल, अखिलेश सिंह, शिवम मिश्रा, गौरव प्रताप सिंह, पृथ्वीराज राजपूत, यश, अभिषेक कश्यप, रोहित वर्मा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव