सहारनपुर : देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव थीतकी में जिला मंत्री भाजपा वसीम अब्बास नक़वी के यहां लखनऊ से आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सह प्रभारी पश्चिम बंगाल विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु अल्लामा डॉ सैय्यद हबीब हैदर आब्दी साहब जो कि एशिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल दरगाह आलिया हिंद बिजनौर के प्रशासक भी है अल्लामा हबीब का विधानसभा क्षेत्र में पहले टोल प्लाजा पर सैकड़ों लोगों द्वारा स्वागत हुआ
फिर मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर स्वागत हुआ स्वागत के बाद अल्लामा हबीब थीतकी कार्यक्रम में पहुंचें वहां उन्होंने अपने विचार रखे भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ बताया अल्लामा हबीब ने कहां भाजपा मुसलमानों के हित में है दुसरे दल मुसलमानों को बहला फुसलाकर सिर्फ वोट लेते हैं भाजपा मुसलमानों को हर योजना में हिस्सेदारी दे रही है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ताबिश आब्दी, डॉ फिरोज़ चौहान, आसिफ मंसूरी, जिला अध्यक्ष चौधरी हैदर अली ने अपने विचार रखे स्वागत समारोह में रहे मंडल अध्यक्ष देवबंद दिहात फुरकान अली, बूथ अध्यक्ष फारुख,मंसूर अली गोपाली,आज़म अब्बास नक़वी,नवाब निसार, सैय्यद अस्करी आब्दी,मामूर प्रधान, तफसील प्रधान,राव शारिक प्रधान, सोनू प्रधान, सभी सम्मानित ग्रामवासी क्षेत्रवासी।
– सहारनपुर से रविश आब्दी
