उत्तराखंड/सतपुली – नगर पंचायत सतपुली के सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा महिला मोर्चा मंडल एकेशवर व सतपुली की बैठक हुई ।जिसमें भाजपा सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया ।
जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा नीलम मेंदोला, जिला उपाध्यक्ष मीनू डंगवाल ओर महामंत्री शशिबाला केश्टवाला ने शिरकत की ।बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की फोटो में फूल अर्पित कर की गई ।
बैठक में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को कहा गया ।बैठक में मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत ने कहा कि 2022 में पुनः भाजपा की सरकार आएगी । हम कार्यकर्ताओं को अपने लक्ष्य को लेकर चलना है ।
बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा उपस्थित महिलाओं को सम्मानित किया गया ।बैठक में एकेश्वर मंडल अध्यक्षा चंपा असवाल, सतपुली मंडल अध्यक्षा शकुंतला देवी, इंदू जुयाल, कुसुम खंतवाल, सुमन लता ध्यानी, चन्द्रकला आर्य, ममता ध्यानी, मालती जुयाल सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल