सीतापुर- सीतापुर के ग्राम सभा सेवता में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी घर की बनी मिट्टी की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा होने से बचा जहां मोदी और योगी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कि हर घर 2019 तक सभी को आवास मिलेंगे कोई कच्चे मकान मैं नहीं रहेगा आखिर कब तक बड़े बड़े दावे करती रहेगी सरकार जबकि खुद भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी एक झोपड़पट्टी में निवास कर रहे हैं जबकि अध्यक्ष जी का सर्वे सूची 2011 की लिस्ट में नाम है जब इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इनको आवास आवंटित किया जाएगा और ग्राम प्रधान से भी बात किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही आवास दिया जाएगा लेकिन 2011 से अभी तक सिर्फ बहाने बनाए जा रहे हैं प्रदेश और केंद्र में दोनों में भाजपा का ही शासन चल रहा है जब की खुद भाजपा मंडल अध्यक्ष एक आवास के लिए तरस रहे हैं आखिर कब तक आवास का इंतजार करते रहेंगे अध्यक्ष जी अभी कुछ समय पहले प्रदेश कार्यालय से अध्यक्ष जी को फोन आया था कि एक मीटिंग विधानसभा में रखो मीटिंग रखी गई मीटिंग का ही कार्य कर रहे थे कार्य करने के दौरान ही पहले हल्की हल्की मिट्टी गिरने लगी दीवार से तो अध्यक्ष जी सतर्क हो गए कि शायद दीवाल में गिर जाए उसके नीचे उन उनका पुत्र सुनील तिवारी 16 वर्ष सौम्या तिवारी 11 वर्ष और स्वयं तिवारी थे दीवार गिरने का असर देख कर वहां से सभी हट गए।
-संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेवता के घर की कच्ची दिवाल भरभराकर गिरी:बाल बाल बचा परिवार
