विभूतिपुर /समस्तीपुर /बिहार-
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मा०) शाखा मानारायटोल (बासोटोल) की ओर से भाजपा भगाओ संविधान बचाओ रैली के सफलता को लेकर कांग्रेस भवन के प्रांगण मे एक सभा का आयोजन किया गया ।सभा को बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य काँ० सर्वोदय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार गरीब विरोधी है।जनता के साथ किये वादे भूल जाते है ।किसान मजदूर छात्र नौजवान के विरुद्ध काम करने वाले भाजपा सरकार को धूल चटाने का काम पांच राज्यो के चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है ।वही S F.I नेता सेन्टू कुमार, किसान नेता श्याम किशोर कमल, रामजी महतो, खेमयू नेता क्रांति कुमार, D Y.F.I नेता कृष्ण मूर्ति, अरविंद कुमार, लोकल कमिटी के सदस्य काँ० अजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य काँ० रामदयाल भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को दलसिहसराय मे एक विशाल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार