बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य घर घर जाकर मिट्टी एकत्रित की। गुरुवार को भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष के नेतृत्व मे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे घर घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किए। वही कस्बे के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर व सरकार की योजनाएं बताई। इस दौरान श्री शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कई कार्यक्रम कर हर देशवासी के दिल मे देश भक्ति की भावना जगाकर विश्व में भारत को सशक्त बनाया है। प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि वे देश की तरक्की के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुने। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, विधायक डॉ डीसी वर्मा, सोमपाल शर्मा, आशीष अग्रवाल, अजय सक्सेना, कुलवीर सिंह, कन्हैया लाल, हरीश कातिब, सौरभ पाठक, जीतू गुप्ता, जगत सिंह, सनी, अंशुल सक्सेना, संजीव शर्मा, अब्दुल बाजिद, संजीव सिंह, अमोद सिंह, आकाश, गुड्डी, कमलेश, पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, गौतम गोयल आदि सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव