कुशीनगर – साखोपार मे भाजपा प्रदेशअध्यक्ष डॉ,महेंद्र नाथ पांडेय के जनपद आगमन पर साखोपार स्थित बी ओ सी बोर्ड सदस्य युवा क्षत्रिय नेता अभय प्रताप नारायण सिंह के कैम्प कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंह की अगुवाई में महिला और पुरुष की भारी भीड़ ने गाजे बाजे के साथ श्री पांडेय का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने अंग वस्त्र देकर बीजेपी अध्यक्ष का सम्मान किया। यहां स्वागत करने वालो श्री सिंह के अलावा कुशल प्रताप सिंह , शैलेश प्रताप सिंह, वन्धु कुशवाहा, पियूष प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, कौशल सिंह, रमेश पांडेय,सुनील चौधरी रविंद्र यादव, रामनिहोरा चौहान, कमला दुबे, वी्जेंद्र प्रताप सिंह, हरेंद्र नाथ पांडेय, त्रिपुरेश सिंह, सत्यम सिंह, शशांक सिंह, देवब्रत कुशवाहा, रामप्रसाद यादव, जय सिंह, श्याम रावत, जयराम प्रसाद, मणिकांचन चौबे, कदीर अंसारी,सुंदरम सिंह, शिवम् सिंह, शिव मंगल यादव, दुर्गा वर्मा, सुधीर तिवारी, अतुल मिश्रा, भुवनेश प्रताप, सद्दाम अंसारी, टीटू गिरी आदि तमाम लोगो ने गगनभेदी नारों के बीच श्री पांडेय का स्वागत किया,लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष पान्डेय ने बूथस्तरीय कार्यक्रताओ को भाजपा की नीवँ बताया और केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाने की अपील की।
– सुनील चौधरी सहारनपुर