बरेली। उत्तराखंड पुलिस बरेली भाजपा पार्षद को कई दिनों से परेशान करने का मामला सामने आया है। जिसमें थाना बारादरी क्षेत्र के संजयनगर वार्ड 14 के वीरेंद्र उर्फ बबलू पटेल भाजपा के पार्षद हैं। भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड के भाजपा विधायक होने पर उत्तराखंड पुलिस पिछले दो वर्षों से परेशान कर रही है। इससे पहले भी विधायक के इशारे पर उनके ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाया गया था। अब फिर से भाजपा विधायक के कहने पर विधायक के कुछ लोग व उत्तराखंड पुलिस परेशान कर रही है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि विधायक दबंग प्रवृत्ति के हैं उनके इशारे पर बरेली के संजयनगर में दबिश डाली जा रही है। पार्षद वीरेंद्र उर्फ बबलू पटेल ने भाजपा विधायक से अपनी जान को खतरा बताया है। रुद्रपुर के बीजेपी विधायक एक बार फिर अपनी दबंगई से कुछ समय पहले कई मामले को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहे है। चाहे वह दलित महिला को पीटने को लेकर सुर्खियों में आना हो या एनएच 74 हाईवे पर टोल कर्मचारियों से अभद्रता करने का मामला हो। पार्षद ने बताया कि विधायक के कुछ लोक व उत्तराखंड पुलिस घर में घुसकर परिवार को परेशान कर रही है। इस मामले में बरेली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भारत सरकार से भाजपा पार्षद ने शिकायत की जिस पर मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि न्यायोचित कार्यवाही की जाएं।।
बरेली से कपिल यादव