भाजपा ने बर्बाद कर नौजवानों से नौकरी छीन ली: फ़िरोज खां

सम्भल – मंगलवार को सम्भल केस पूर्व सपा जिलाध्यक्ष फ़िरोज खा ने समाजवादी की ओर से चल रही अगस्त क्रांति 22 की बाईसाइकल पत्रिका वितरण सेफ खा सराय, बिछोली, छछेरा, फ़त्तेपुर, व मुहम्मद पुर टांडा आदि गांव गांव पत्रिका वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव की सरकार में ही सम्भव है और लोगो ने देखा भी है जो उन्होने कहा करा ओर करेंगे भी भाजपा ने देश को बर्बाद कर नोजवानो की नोकरी छीन ली और किसानों को उनकी फसल का दाम गन्ना बकाया भी नही दिया यहा तक इस सरकार में महिलाए असुरक्षित है और गुंडा राज आज चरम पर है गरीब और गरीब हो गया आने वाला समय जनता के हाथ है सपा ही आपके साथ है इस मौके पर मशकूर खा, रिजवान खा, भूरे प्रधान, वकील खा, यूसुफ खा, अनवर मालिक, असलम खा, मोहसिन, फ़राज, फैजान, पप्पू , गुलाम सेफी आदि मौजूद रहे

– सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *