भाजपा ने पिछड़ों और दलितों को छलने का काम किया है: अशोक चौहान

आजमगढ़ – केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ों और दलितों को छलने का काम किया है। उक्त बातें मेंहनगर नगर पंचायत के चेयरमैन अशोक चौहान ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आहूत चौहान समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। श्री चौहान ने भाजपा सरकार को पिछड़े वर्ग का सबसे बड़ा दुश्मन करार देते हुए कहा कि जब से इनकी सरकार बनी है आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि स0पा0 की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछड़ी जातियों के हित में जो भी योजनायें शुरू की थी योगी की सरकार में उन्हें ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है। स0पा0 नेता विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछड़े वर्गां को सब्ज बाग दिखा कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने पिछड़े समाज के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है, और नौकरियों में जाति विशेष के लोगों को प्रदेश और केन्द्र की सरकार भर रही है, जबकि पिछड़े व दलितों को हासिये पर डाल दिया गया है। स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के पिछड़े वर्गों को अपनी पूॅजी मानती है, और इनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करती रही है। श्री यादव ने कहा कि स0पा0मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में पिछड़े समाज को नई पहचान दिया। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पिछड़ों को नौकरियों में भागीदारी देने का जब काम शुरू किया तो लोगों ने पिछड़ों को भ्रमित कर भड़कान शुरू किया। उन्होंने कहा कि चौहान समाज स्वाभिमानी होता है और समाजवादी पार्टी उनके सम्मान पर ऑच नहीं आने देगी। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव गुलाबचंद चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन लोगों ने पिछड़ों को सदियों तक गुलाम बनाये रखा, वह लोग आज पिछड़ों का हितैषी होने का स्वांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुमराह करके पिछड़ों का वोट लेने वाली भाजपा के एजेण्डे में अब पिछड़ा कहीं नहीं है। श्री चौहान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पिछड़ी जातियों को नौकरी, शिक्षा, व्यापार हर मोर्चे पर पीछे धकेलने का षड़यंत्र रच रही है, जिसके खिलाफ पिछड़े समाज को लामबंद होकर भाजपा के षड़यंत्र का पर्दाफाश करना होगा। बैठक की अध्यक्षता अशोक चौहान और संचालन रामाश्रय चौहान ने किया। इस अवसर पर हंसराज चौहान, राजवीर सिंह चौहान, लालमनी चौहान, चन्द्रजीत चौहान, विजय, राजीव, कमलेश चौहान, हरदेव, बबिता चौहान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *