बरेली। शनिवार को उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बरेली मे सात सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। जिसके बाद बरेली मे सियासी हलचले तेज हो गई है। भाजपा ने कैंट सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर संजीव अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा बिथरी चैनपुर सीट से विधायक रहे राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को भी टिकट नही दिया है। उनके स्थान पर इस विधानसभा सीट से डा राघवेंद्र शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही शहर सीट से सीटिंग विधायक डॉ. अरुण कुमार फिर टिकट पाने में सफल रहे। मीरगंज से डॉ. डीसी वर्मा, फरीदपुर से प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल और आंवला विधानसभा से पूर्व सिंचाई मंत्री एवं विधायक धर्मपाल को टिकट दिया गया है। नवाबगंज सीट से डॉक्टर एमपी आर्य को प्रत्याशी बनाया है। डॉक्टर आर्या पूर्व में भी भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी। जबकि बहेड़ी व भोजीपुरा विधानसभा से अभी टिकट की घोषणा नहीं की है।।
बरेली से कपिल यादव