भाजपा नेत्री रश्मि रॉय ने तेजस्विनी स्ट्रांग वुमन फाउंडेशन की ओर से गरीबों मे किया कंबलों का वितरण

बरेली- कैंट विधानसभा 390 के महमूरगंज रानीपुर स्थित सेवा बस्ती में भाजपा नेत्री रश्मि रॉय ने तेजस्विनी स्ट्रांग वुमन फाउंडेशन की तरफ से गरीब लोगों को कंबल का वितरण किया ।
दिनांक 19 जनवरी 2022 दिन बुधवार को तेजस्विनी स्ट्रांग वुमन फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि रॉय द्वारा कैंट विधानसभा 390 महमूरगंज रानीपुर स्थित सेवा बस्ती में अति गरीबों व दलितों के बीच अत्यंत ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया तथा लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक होने के लिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का नारा दिया गया । जरूरतमंद लोगों को तेजस्विनी स्ट्रांग
वूमन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि राय द्वारा कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर रश्मि रॉय द्वारा कहा गया कि हम सबको इस कोरोना के समय अपने आसपास के गरीब लोगों की जितनी भी मदद हो सके करनी चाहिए क्योंकि वंचित समाज की सेवा ईश्वर की पूजा के समान है ईश्वर भी उन्हीं से खुश रहते हैं जो ऐसे लोगों की सेवा करते हैं जिन्हें वास्तव में सेवा की जरूरत है
इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री मीनू उपाध्याय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रश्मि रॉय जोकि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं और 390 कैंट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट की मांग कर हैं , रश्मि रॉय ने कहा कि मेरे द्वारा सेवा अंतर्मन में उत्पन्न भाव से किया जाता है यदि भारतीय जनता पार्टी मेरे ऊपर विश्वास जताकर मुझे टिकट देती है तो मैं कैंट विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाकर दिखाऊंगी और मेरा यह प्रयास होगा कि कैंट विधानसभा में महिलाओं की जितनी भी आबादी है और जो महिलाएं बहने काम करना चाहती हैं उनके लिए ऐसे संसाधन विकसित किए जाएंगे की आधी आबादी अपने माध्यम से परिवार का पालन पोषण करने के योग्य हो सके रश्मि राय जी के इस भाव की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है और समाज में सामान्य तौर पर यह मांग उठने लगी है कि रश्मि राय जैसी समाज सेविका को ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए यदि रश्मि राय को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का टिकट देती है तो भारी वोटों से रश्मि राय जी विजय ही होंगी और समाज सेवा का कार्य करेंगी यह वक्तव्य सर्व समाज ने रश्मि रॉय के बारे में दिया है कंबल वितरण कार्यक्रम में रश्मि राय के साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री मीनू उपाध्याय पूजा डेट सीता कुमारी सहित अन्य लोग भी थे कमल प्राप्त करने वालों में भारी उत्साह देखा गया और वह रश्मि रॉय को टिकट दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *