सहारनपुर – अंबाला रोड घंटाघर पर उत्तम हेरिटेज होटल पर भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा का पंजाबी व सिख समाज ने बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया अपने इस स्वागत से गदगद गुरप्रीत सिंह बग्गा ने कहा कि मैं पंजाबी व सिख समाज का रीनी रहूंगा जो प्यार आज मुझे सिख व पंजाबी समाज ने दिया है मैं उसे भुला नहीं पाऊंगा जहा पंजाबी व सिख समाज का पसीना गिरेगा मैं वहां अपना खून बहाने से पीछे नहीं हटूगा मैं अपने समाज के लिए 24 घंटे तैयार रहता हूं समाज का कोई भी व्यक्ति किसी समय में भी मेरे पास आया मैंने पूरा प्रयास किया उसका काम करवा कर ही सांस लू हमने गुरुद्वारा सिंह सभा का मसला भी निपटाया और भी कई मसले निपटाये सिख व पजाबी समाज के काम रुकने नही देगें मदद करेंगे हर तरीक़े से समाज की लड़ाई को लड़ा जाएगा कोई कमजोरी नहीं रहेगी आगे भी समाजिक व राजनीति काम करते रहेंगे हम एंबुलेंस सेवा भी चला रहे हैं हम अपने लोगों के लिए मेडिकल सहायता भी कर रहे हैं आप हमारी भाजपा पार्टी को मजबूत करो हमें मजबूत करो तभी समाज मजबूत होगा गुरप्रीत सिंह बग्गा ने आईपी सिंह व उनके साथियों का धन्यवाद किया वरिष्ठ व्यापारी नेता शीतल टंडन ने कहा गुरप्रीत सिंह बग्गा ने जो भाजपा में जाने का निर्णय लिया मैं बहुत ही सराहनीय है इस मौके पर सरदार राजपाल सिंह स नरेंद्र सिंह (राजू) कंवलजीत सिंह (रामा कृष्णा ट्रांसपोर्ट) स सुपनीत सिह पूर्व सभासद मतेशवर चानना कमल चुग अजेंद्र पाल सिंह (स्वीटी) कमल भंडारी व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमेहर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पंजाबी वा सिख समाज के लोग मैजूद थे सभा का संचालन राजीव कालिया ने किया।
भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा का सिख व पंजाबी समाज ने किया जोरदार स्वागत
