बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तहसील मीरगंज मे भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर शासनादेश के बावजूद तय समय सीमा मे प्रमाण पत्रों के जारी न होने का मामला उठाया है। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से तहसीलों से छात्र छात्राओं के जरूरी प्रमाण पत्रों आय, जाति, चरित्र, हैसियत आदि के जारी करने के तय समय सीमा मे नियमों की अन देखीकर लेखपालों, अमीनो, कानूनगो की आख्याओ मे सुविधा शुल्क बसूलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य्मंत्री से कार्यवाही की मांग की। उन्होंने शिकायत मे कहा कि तहसील मीरगंज मे आशीष अग्रवाल के चरित्र व हैसियत प्रमाण पत्र के लिए काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे है। एसडीएम मीरगंज से भी कई बार मिलकर संबंधित अधिकारियों की शिकायत भी की। सांसद संतोष गंगवार से उपजिलाधिकारी को फोन करवाने के बावजूद भी प्रमाण पत्र जारी नही हो पा रहे है। संबंधित अमीन बिना सुविधा शुल्क के अपनी रिपोर्ट लगाने को तैयार नही है। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से शिकायत मे कहा कि जब भाजपा नेताओं को ही अधिकारी नजर अंदाजकर अपनी मनमर्जी कर रहे हैं तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।।
बरेली से कपिल यादव