बरेली। बीडीए ने बुलडोजर चलाकर शनिवार दोपहर बाद आईवीआरआई पुल के पास 40 साल पुराना अवैध कांप्लेक्स उड़ा दिया। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में दो मंजिला भवन जमींदोज हो गया। इस दौरान व्यापारियों से टीम की नोकझोंक भी हुई। पुलिस बल की वजह से व्यापारी ज्यादा विरोध नहीं कर सके। भूतल पर करीब 24 दुकानें और ऊपरी मंजिल पर तीन फ्लैट थे। इसका प्राधिकरण से नक्शा पास नही था। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आईवीआरआई रोड पर स्थित दो मंजिला गुलजार मेंशन कॉप्लेक्स तीन साल पहले भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक हरिशंकर गंगवार ने कुतुबखाना के व्यापारी रसीद खां से खरीदा था और भवन का नाम रुद्र भवन रखा। कांप्लेक्स को लेकर बीडीए में शिकायत की गई कि बिना नक्शे का बना है। इस पर बीडीए ने भवन स्वामी को 26 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी किया। जिसमें सात लोगों को सुनवाई का मौका दिया। इस नोटिस को लेकर शनिवार को दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बीडीए से मिलने पहुंचे। नोकझोंक के बाद धरना प्रदर्शन कर बीडीए मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके कुछ ही देर बाद बीडीए के अधिकारी पांच जेसीबी, एक बड़ा पोकलेन और भारी पुलिस लेकर गुलजार मेंशन पहुंच गए। व्यापारी दुकानों के सामने खड़े होकर विरोध करने लगे। पुलिस के तेवर देख व्यापारी ज्यादा विरोध नहीं कर सके। उन्होंने दुकानों से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। करीब तीन घंटे में मार्केट ध्वस्त कर दी। हालांकि बीडीए के अनुसार कार्रवाई में 14 दुकाने गिराई गई है। बताया गया इस भवन पर नगर निगम का हाउस टैक्स दो करोड़ रुपये अधिक बकाया था। इसको लेकर कुर्की नोटिस भी विभाग ने चरमा किया था।।
बरेली से कपिल यादव